संयुक्त राष्ट्र, 13 जून (वीएनआई)| चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाई है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र का ने दी है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, चीन की कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका है और उसने सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मंगलवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुई ऐतिहासिक वार्ता की सराहना की है और एक मील का पत्थर बताया है।
गौरतलब है कि ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक मंगलवार को संयुक्त बयान जारी होने के साथ समाप्त हुई, जिसमें कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में उत्तर कोरिया की प्रतिबद्धता शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!