सपा घमासान- नरम पड़ते मुलायम फिर पड़े कठोर

By Shobhna Jain | Posted on 8th Jan 2017 | राजनीति
altimg
नई दिल्ली,८ जनवरी(वी एन आई) समाजवादी पार्टी में लगातार जारी घमासान और नाटकीय घटनाक्रम के बीच एक बार फिर पिता मुलायम और बेटा अखिलेश आमने सामने है. आज सुबह मुलायम सिंह की पार्टी कलह के सुलझने के बारे मे सकारात्मक टिप्पणी और फिर शाम मुलायम सिंह यादव की ओर से अचानक बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगा था कि शायद मुलायम सिंह नरम पड़ जाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुलायम ने जोर देकर कहा, समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं ही हूं और शिवपाल यादव यूपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया कि उनका रुख अखिलेश गुट और खासतौर पर रामगोपाल यादव को लेकर नरम नहीं हुआ है. मुलायम ने कहा कि रामगोपाल यादव जब समाजवादी पार्टी से निष्कासित थे तो ऐसे में उनकी पहल पर बुलाया गया अधिवेशन भी फर्जी है. उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव को 30 दिसंबर को पार्टी से निकाल दिया गया था, इसलिए उनके द्वारा 1 जनवरी को बुलाया गया राष्ट्रीय सम्मेलन, जिसमें अखिलेश को पार्टी प्रमुख बनाया गया, वह अवैध था.बैठक से पहले मुलायम ने कुछ कार्यकार्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मुलायम सिंह के साथ अमर सिंह भी मौज़ूद थे. गौरतलब है कि चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम सिंह यादव को सोमवार को चुनाव आयोग से मिलना है. अखिलेश गुट ने शनिवार को ही विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और प्रतिनिधियों के समर्थन का हलफ़नामा जमा करा दिया था. अखिलेश खेमे ने छह बक्सों में लगब्भग़ डेढ लाख द्स्तावेज चुनाव आयोग को सौंपे दस्तावेज) इससे पहले लखनऊ में मुलायम ने सुलह के सवाल पर कहा कि जब विवाद ही नहीं तो समझौता कैसा. सुबह मुलायम सिंह यादव लखनऊ में सपा के दफ़्तर पहुंचे, जहां वो राष्ट्रीय अध्यक्ष के कमरे में बैठे थे.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india