मुलायम की पत्नि साधना गुप्ता ने कहा-अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें,अखिलेश को सगी मॉ जैसा प्यार दिया

By Shobhna Jain | Posted on 19th Feb 2017 | राजनीति
altimg
लखनऊ,१९ फरवरी (वी एन आई) उत्तरप्रदेश में आज तीसरे चरण के मतदान मे मुलायम सिंह यादव के गृह नगर सैफई मे पूरा मुलायम परिवा्र मतदान के लिये जमा है.मुलायम सिंह की पत्नि साधना गुप्ता अपनी बहु अपर्णा यादव के साथ मतदान करने पहुंची. थोड़ी देर बाद मुलायम , अखिलेश डिंपल यादव, भी पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए साधना ने कहा, मुझे बहुत बुरा लगता है, जब अखिलेश को मेरा सौतेला बेटा कहा जाता है. अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं.आगर एक ऑख मे चोट लगती है तो तकलीफ तो होगी ही. उन्होने कहा" परिवार मे कोई भी झगड़ा नही है सब कुछ ठीक है. सवालो के जबाव मे उन्होने कहा कि झगड़ा किस परिवार मे नही होता है लेकिन फिर सुलह भी हो जाती है.हमारे परिवार मे भी सब ठीक है एक टीवी चैनल से बातचीत समाजवादी परिवार में झगड़े की वजह खुद को बताये जाने पर उन्होंने कहा, 'राक्षसों से तो देवता भी हार गये. गंदे लोगो को क्या जवाब देंगे. सवाल खड़ा करना उनका काम है. अखिलेश से कभी सौतेला व्यवहार नहीं किया. हमारे बीच कोई सौतेलापन नहीं है. उसकी शादी हुई बच्चे हुए हम सब में प्रेम है. उसे हमेशा आगे बढ़ते देखने की इच्छा रही उसे एमपी का चुनाव लड़वाया. मुख्यमंत्री की कुरसी पर बैठे हुए देखकर खुशी होती है.मैंने अपने दोनों बेटों में कभी फर्क नहीं किया.' मतदान के बाद मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश का समर्थन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जीते और अखिलेश मुख्यमंत्री बनें. हालांकि उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. मतदान के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर मतदान का निशान दिखाया. पत्रकारों ने जब साधना को साधना गुप्ता कहकर संबोधित किया तो वह नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा, मुझे साधना यादव कहिये

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सच
Posted on 30th Dec 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india