ग्वांगझू 26 सितंबर (वीएनआई) भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने 250000 डॉलर ईनामी राशि वाले ग्वांग्झू ओपन में महिला डबल्स का ख़िताब जीत लिया है
फ़ाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन की शिलिन शू और शियाओडी यू की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. सानिया-हिंगिस ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को करारी शिकस्त देते हुए मैच केवल 58 मिनट में ही अपने नाम कर लिया.
फाईनल मे पहुंचने के लिये इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में इस्राइल की जूलिया ग्लुशको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया था।
गौरतलब है कि इसी माह इस जोड़ी ने साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का युगल खिताब भी जीता था, मार्च 2015 में जोड़ी के रूप में खेलने के बाद से सानिया व हिंगिस की जोड़ी का यह छठां खिताब है, इसमें दो ग्रैंड स्लैम ख़िताब भी शामिल हैं.सानिया ने इस सत्र में हिंगिस के साथ पांच खिताब जीते हैं, जिनमें अमेरिकी ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं। इस जोड़ी ने अपनी साझेदारी की शुरुआत इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्सटन में खिताबी हैट्रिक के साथ की थी। सानिया ने 2015 सत्र में अपना पहला खिताब सिडनी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीता था। सानिया ने एक ख़िताब बैथेनी मैटेक सैंड्स के साथ भी जीता है. यानी सानिया का इस साल ये सातवाँ डब्लूटीए ख़िताब है.