लखनऊ, 19 मार्च (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश की नवगठित भाजपा सरकार में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन रजा ने आज मंत्री पद की शपथ ली।
प्रदेश की 403 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा था। ऐसे में मोहसिन को एकमात्र मुस्लिम चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चौंकाने वाली बात है। मोहसिन किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। वह अब तक भाजपा के प्रवक्ता के रूप में दिखाई देते रहे हैं।