नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामले से बेहाल होती राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों बढ़ती संख्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में दी गई ढील को इसका मुख्य कारण बताया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन में ढील के कारण दिल्ली में कोविड 19 के मामले बढ़ गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि तब तक चिंता की कोई बात नहीं है जब तक कि मृत्यु दर या गंभीर मामलों की संख्या तेजी से न बढ़े। उन्होंने कहा कि अगर लोग वायरस के संपर्क में आते हैं और ठीक हो जाते हैं तो फिर घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि 17 मई को लॉकडाउन में काफी ढील दी गई थी। आज एक हफ्ते का वक्त निकल चुका है और मैं कह सकता हूं कि स्थिति कंट्रोल में हैं। जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी तो ऐसी उम्मीद थी कि संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। मामले बढ़े भी हैं लेकिन चिंता जैसी बात नहीं है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि दिल्ली में अबतक 13 हजार से ज्यादा केस हैं लेकिन 6000 से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। उन्होंने कहा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 3829 बेड हैं, इनमें से अधिकतर में ऑक्सीजन की सुविधा है। उन्होंने बताया कि डेढ़ हजार बेड इस्तेमाल में हैं बाकी खाली हैं। हमारे पास 200 से ज्यादा वेंटिलेटर हैं जिनमें से 11 इस्तेमाल हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!