लखनऊ, 24 दिसंबर (वीएनआई)। बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अपरिपक्व तरीके से 'नोटबंदी' का दुखदायी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया और इसे 'कालाधन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई' का चोला पहनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया। मायावती ने अपने बयान में कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार जनता का ध्यान अपनी विफलताओं पर से बांटने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रही है और नए-नए नाटकबाजी कर रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री का इस प्रकार का हर कदम आमजनता के दुखों को कम करने के बजाय, उनकी दुख-तकलीफों को बढ़ाने वाला ही और जनविरोधी साबित हो रहा है। मायावती ने आगे कहा, मोदी सरकार की कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अंतर होने के कारण, इनमें विश्वसनीयता इतनी ज्यादा घट गई है कि देश की आमजनता आशंकित हो गई है कि पता नहीं आगे क्या होगा व उनका नया वर्ष 2017 कैसा होगा?