पटना, 22 दिसंबर (वी एन आई)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर खुद को 'फकीर' बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि फकीर कुछ नहीं छिपाते हैं। उन्होने कहा'"प्रधानमंत्री अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण दें तथा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इस भ्रष्टाचार की जांच कराएं,ई्स मामले मे चुप्पी न साधे।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कल लगातार चार ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ये बाते कही.उन्होंने राुहल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप को मामूली नहीं बताते हुए आगे लिखा, "राहुल गांधी ने गुजरात में सीधे तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ये मामूली बात नहीं है।"
खुद के 'फकीर' कहे जाने पर प्रधनमंत्री पर तंज कसते हुए एक अन्य ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा, "फकीर कुछ छिपाते नहीं, पारदर्शी जीवन जीते हैं। फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बताएं अन्यथा फकीर और फकीरी से दुनिया का विश्वास उठ जाएगा।"
राजद अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तथाकथित ईमानदार प्रधानमंत्री पर कोई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और वो चुप रहे। विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है।"
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल गुजरात के मेहसाना में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए सहारा समूह से भारी रकम दी गई थी। राहुल ने कहा कि मोदी को सहारा समूह से करोड़ों रुपये मिले। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।