उड़ीसा मे २०१९ के चुनाव एजेंडे के साथ भाजपा कार्यकारिणी शुरू,मोदी,शाह के साथ आडवाणी भी मंच पर

By Shobhna Jain | Posted on 15th Apr 2017 | राजनीति
altimg
भुवनेशवर,१५ अप्रैल (वीएनआई)उत्तर प्रदेश तथा राज्य के पंचायती चुनावो मे मिले भारी जन समर्थन से उत्साहित भाजपा की कार्यकारिणी की आज यहा बैठक शुरू हुई जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे. इससे पूर्व भुवनेश्वर पहुंचते ही इसके बाद पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो भी किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े. पीएम मोदी ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिनंदन किया. यहां से पीएम मोदी का काफिला जनता मैदान पहुंचा, जहां बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. भाजपा की ्दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज यहा शुरू हो गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त जीत दर्ज की है, साथ ही गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद है.भाजपा को राज्य में पैर पसारने का मौका सत्ताधारी बीजू जनता दल में खींचतान से मिलता दिख रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में बीजद की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई है. भाजपा इसी का फायदा उठाने की फिराक में है. इन घटनाक्रमों के बीच भाजपा ने भुवनेश्वर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां कुछ इस तर्ज पर करनी शुरू कर दीं जिससे एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया जा सके और उसे २०१९ मे लोक सभा चुनावो के साथ होने वाले राज्य के विधान सभा चुनाव मे भारी जीत मिल सके. पिछले महीने उड़ीसा के स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला किया है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को लगता है कि 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए अभी से तैयारी शुरू की जानी चाहिये. पार्टी ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दे रही है. ओडिशा में साल 2000 से बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में सरकार है और भाजपा को लगता है कि ओडिशा में सरकार विरोधी रुख का उसे लाभ मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस वहां कमजोर हुई है.इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी के यहां आगमन पर शानदार स्वागत किया गया इससे पहले अमित शाह का यहां आने पर 74 कमल के फूलों की माला से स्वागत किया गया जिसका आशय 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बहुमत के अंक से है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ओडिशा मोदी सरकार की गरीबोन्मुखी नीतियों की प्रयोगशाला है, साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा था. पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का नामकरण जाने माने ओडिया कवि भीमा भोई के नाम पर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी सांसदों, नेताओं, कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाने और सरकार के सुशासन एवं लोक कल्याण योजनाओं को जनता के समक्ष पहुंचाने को कह चुके हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री देश के विभिन्न प्रदेशों के सांसदों के साथ पांच बैठकें कर चुके हैं. भाजपा का विशेष जोर उन 120 सीटों पर है जिनमें वह जीत दर्ज नहीं कर पायी लेकिन उसे जीत हासिल करने की उम्मीद है. भाजपा नेता ने कहा कि ओडिशा में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक रहा है. पार्टी को अच्छी सफलता मिली है और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मार्ग को गति प्रदान करने का फैसला किया है. फिलहाल वर्तमान में उड़ीसा विधानसभा में भाजपा के दस विधायक हैं और एक लोकसभा सांसद है. स्थानीय निकाय के चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा नेतृत्व को ओडिशा में पार्टी के लिए बड़ी संभावना नज़र आ रही हैं. भाजपा को राज्य में पैर पसारने का मौका सत्ताधारी बीजू जनता दल में कलह से मिलता दिख रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में बीजद की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई है. भाजपा इसी का फायदा उठाने की फिराक में है. इन घटनाक्रमों के बीच भाजपा ने भुवनेश्वर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां कुछ इस तर्ज पर करनी शुरू कर दीं जिससे एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया जा सके. भाजपा दलित, महिलाओं, कमजोर वर्ग और युवाओं पर विशेष जोर दे रही है. हाल ही में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने सुधार और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता का मूड सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में सकारात्मक है. यह गरीबों के लिए काम करने का स्वर्णिम अवसर है. केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अगले महीने तीन वर्ष पूरे करने जा रही है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india