अमर सिंह बोले-दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हूं ,सम्मानजनक अवसर का इंतजार है

By Shobhna Jain | Posted on 24th Feb 2017 | राजनीति
altimg
नयी दिल्ली, 24 फरवरी (वी एन आई) समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित नेता अमर सिंह ने कहा है कि वह दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए अच्छा अवसर देख रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘‘मैं तैयार हूं, अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं . अगर ऐसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी.'' वह अपने भविष्य की योजना पर बात कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि अच्छे अवसर से उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी वाला फैसला नहीं होगा और वह अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिये साक्षात्कार में बताया कि उन्हें दो बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है अब वह भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे.राज्यसभा सचिवालय ने अमर सिंह को सपा से निष्कासित होने के बाद असंबद्ध सदस्य घोषित कर रखा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘‘मैं क्यों इस्तीफा दूं. मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था. अगर वह पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे ऐसा करने को कहते तो मै खुशी-खुशी ऐसा कर देता.'' उन्होंने साफ किया है कि वह राज्य सभा के सदस्य बने रहेंगे. सिंह ने बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए किसी नेता से बात नहीं की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस की ओर जाएंगे. दरअसल सिंह को कैश फॉर वोट घोटाले के मामले में तिहाड जेल में समय गुजारना पडा था. इस मामले को लेकर अमर सिंह कांग्रेस के आलोचक रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए कोई कडवाहट नहीं है लेकिन मैं जेल में जिस अत्याचार से गुजरा, वह नहीं भूल सकता हूं. . कभी मुलायम सिंह के विश्वासनीय रहे अमर सिंह ने यादव परिवार के विवाद में सपा के संरक्षण की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ्पहले से तय किया हुआ नाटक था जिसमें हम सभी को एक किरदार दिया गया था. बाद में मुझे यह एहसास हुआ कि हमारा उपयोग हो रहा है. मैंने महसूस किया कि राज्य में विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए यह चाल चली गई. उन्होंने कहा कि मुलायम को अपने बेटे के हाथों से हारना अच्छा लगता हैा उन्होंने कहा कि यहां तक कि मतदान के दिन पूरा परिवार साथ में मतदान करने गया तो यह नाटक क्यों किया गया. अमर सिंह पर पार्टी नेतृत्व के एक गुट के आरोप लगाया था कि वह मुलायम और अखिलेश के बीच दरार पैदा कर रहे हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india