नई दिल्ली,१९ फरवरी (वी एन आई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब पंजाब में 'आप' के दिग्गज नेता सांसद भगवंत मान भी अपने एक महीने का वेतन मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता और अब राजनेता इरोम शर्मिला की पार्टी को चुनाव चंदे के रूप मे पचास हजार रुपये दान में दिए. भगवंत मान ने आज कहा कि बतौर सांसद उन्हें मिलने वाला एक महीने का वेतन शर्मिला को देते हैं जो मणिपुर में 'भ्रष्ट तंत्र' और 'अन्याय' के खिलाफ लड़ रही हैं. सांसद को मिलने वाला वेतन करीब 2 लाख रुपये प्रति महीना होता है जिसमें बेसिक सैलेरी 50 हजार रुपये होती है.
गौरतलब है कि मणिपुर मे 16 साल तक अफस्पा के खिलाफ भूख हड़ताल करने के बाद राजनीति में कदम रखने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को मणिपुर चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला. अरविंद केजरीवाल ने इरोम शर्मिला की पार्टी को चंदे के तौर पर शनिवार को 50,000 रुपये दिए. इरोम, मणिपुर में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ थौबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. धन और कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही इरोम शर्मिला की पार्टी पीपुल्स रीसर्जन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) ऑनलाइन चंदा एकत्र करने और लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि वह इरोम शर्मिला को चंदे के रूप में 50,000 रुपये दे रहे हैं और ट्विटर पर लिंक साझा करने के दौरान लोगों से उनकी मदद करने की भी अपील की.
अरविंद केजरीवाल द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने और जनता से इस बाबत अपील करने पर शर्मिला की पार्टी ने उन्हें ट्वीट कर धन्यवाद भी दिया.
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ईमानदार राजनीति को हमेशा सच्चे लोगों का समर्थन मिलता है, जो यथास्थिति को हिलाकर और जमीनी स्तर पर आंदोलन का निर्माण करना चाहते हैं. धन्यवाद सर'.