नई दिल्ली, 28 जुलाई (वीएनआई)। महंगाई के मुद्दे पर आज लोकसाभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुआ कहा कि प्रधानमंत्री महंगाई को छोड़कर हर चीज पर बात करते हैं।
राहुल गाँधी ने लोकसभा में कहा, मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले ही सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया। वह लोगों को संबोधित करते हुए मेक इन इंडिया, कनेक्ट इंडिया, डिजिटल इंडिया के बारे में बात करते हैं, लेकिन महंगाई के बारे में कोई बात नहीं करते। उन्होंने एक बार भी दाल, आलू और टमाटर के बारे में कोई बात नहीं की। राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोगों के लिए महंगाई सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और इस पर झूठे वादे नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा आप स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया के बारे में झूठे दावे कर सकते हैं, लेकिन महंगाई के बारे में नहीं।