श्रीनगर, 27 जून, (वीएनआई) कोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके के बीच जम्मू-कश्मीर में 4.4 रिक्टर स्टेल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में भूकंप आज दोपहर 12.32 बजे आया था। यहां हेनले से 332 किमी पूर्वोत्तर में भूकंप का केंद्र था। इगौरतलब है इस क्षेत्र में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले शुक्रवार को कारगिल में भूकंप आया था। वहीं शुक्रवार को तीन राज्यों में भूकंप के झटकों से धरती हिली थी।