नई दिल्ली 27 दिसंबर (वीएनआई)सीपीएम का महाधिवेशन (प्लेनम) आज से कोलकाता में शुरू हो रहा है. ये अधिवेशन 31 दिसंबर तक चलेगा. करीब चार दशक के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का ऐतिहासिक महाधिवेशन (प्लेनम) होगा जिसमें 436 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला प्लेनम होगा। इससे पहले वर्ष 1979 में हावड़ा के सलकिया में पार्टी के पिछले महाधिवेशन का आयोजन किया गया था सीपीएम के नेतृत्व में वामपंथी दल आज ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान से तृणमूल-मुक्त बंगाल का नारा बुलंद करेंगे |गौरतलब है कि अगले साल लेफ्ट फ्रंट के मजबूत गढ़ रहे बंगाल और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस महाधिवेशन की अहमियत काफी बढ़ गई है|