लखनऊ, 21 जुलाई (वीएनआई)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले भाजपा के नेता दयाशंकर सिंह को पार्टी से निष्कासित करने के बावजूद बसपा नेताओं का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।
बसपा के कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ और हजरतगंज में जमकर प्रदर्शन किया और दयाशंकर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। बसपा नेताओं ने कहा कि मायावती के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बसपा के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दयाशंकर सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस से उस नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। बसपा दलितों के अपमान पर चुप नही बैठेगी। कार्यकर्ता इस मामले को दूर तक ले जाएंगे।
गौरतलब है कि भाजपा के नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पार्टी ने दयाशंकर सिंह को पार्टी से छह वर्षो के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है तो इस तरह के धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कानून अपना काम करेगा।