बीजिंग, 22 दिसंबर(जेसुनील/वीएनआई)चीन मे दो पहाड़ों को जोड़्ता दुनिया का सबसे बड़ा व ऊंचा शीशे का पुल बन कर तैयार हो गया है अब चीन ने अपने हुनान प्रांत में दुनिया के सबसे बड़े व ऊंचे शीशे के पुल का नाम सुझाने के लिए आम जनता के लिये एक इनामी प्रतियोगिता शुरू की है। इस पुल का चीनी नाम 29 फरवरी तक दिया जा सकता है।इस अनोखे पुल का निर्माण कार्य गत तीन दिसंबर को पूरा हो गया और इसे अगले साल मई तक इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा
शीशे का पुल 430 मीटर लंबा है और इस पर दुनिया की सबसे सीधी ढाल वाली जिप लाइन है तथा इसका बंजी प्लेटफॉर्म सबसे ऊंचा है। गौरतलब है कि इसी प्रांत के युन्तेशन पार्क मे स्थित एक अन्य शीशे का पुल भी सैलानियो के खास आकर्षण का केन्द्र रहा है . गत सितंबर मे खोले गये इस पुल मे कुछ समय बाद ही कुछ हिस्सा टूट जाने से काफी चर्चा मे रहा, बाद मे इस हिस्से को जोड़ कर इसे फिर से खोल दिया गया. इस पुल से गुजरने वाले इसे एक रोमांचक अनुभव मानते है.
नये पुल का नाम सुझाने के लिए प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तारीख 29 फरवरी है। नाम में 10 से ज्यादा चीनी अक्षर नहीं होने चाहिए। आयोजको ने कहा है कि सुझाए गए नाम मौलिक होने चाहिए और नाम से ही पुल की अनोखी बनावट का अंदाजा लग जाना चाहिए। प्रविष्टियां सोशल मीडिया एप ‘वीचैट’ के जरिए भेजी जानी चाहिए। वी एन आई