सफेद रंग की कारों की दुनिया भर मे सबसे ज़्यादा बिक्री

By Shobhna Jain | Posted on 17th Apr 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 17 अप्रैल (वीएनआई) पूरी दुनिया सफेद रंग की कार सबसे ज़्यादा बिकती है. यह जानकारी अमरीका स्थित कोटिंग मैन्यूफ़ैक्चर कंपनी अक्सालटा ने हाल ही में ऑटोमोटिव ट्रेंड पर एक सर्वे से मिली, इस सर्वे के मुताबिक सफ़ेद कारें दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकती हैं. दुनिया भर की कार मार्किटों में साल 2013 में जितनी नई कारें बिकीं थीं, उनमें 29 प्रतिशत कारें सफ़ेद रंग की हैं. सर्वे के अनुसार सफ़ेद कार दुनिया भर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है. सफ़ेद कारों को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में लोटस स्प्रिट एस 1 का ्महत्वपूर्ण योगदान रहा है.सफ़ेद रंग की इस बेहद लुभावनी कार को पहली बार 1972 के तूरिन मोटर शो में पेश किया गया था.,बाद में जब इस कार का इस्तेमाल प्रोड्यूसर अलबर्ट आर ब्रोकोली ने जेम्स बांड सिरीज़़ की फ़िल्म \'द स्पाई हू लव्ड मी\' में किया, तब इस कार की लोकप्रियता काफ़ी बढ़ गई थी. दुनिया भर में काले रंग की कारों को पसंद करने वाले नंबर दो पर हैं को भी लोग खूब पसंद करते हैं. काले रंग की जो कार शुरुआती दिनों में सबसे ज़्यादा मशहूर हुई उनमें जनरल मोटर्स के जीएनएक्स सिरीज़़ की कारें थी. इसके बाद सिल्वर पेंट वाली कारों को लोगो की पसंद बताई गयी है जिसे को बाज़ार में जर्मन कारों ने स्थापित किया. सिल्वर पेंटेड कारों का इतिहास जर्मन कारों जितना ही पुराना है.लेकिन इस रंग को सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मर्सिडीज़ ने बनाया. मर्सिडीज बेंज ने अपनी 300 एसएल कूपे को 1954 में बाज़ार में उतरा था. गनमेटल-ग्रे रंग की कारें भी दुनिया भर में लोगों को खूब पसंद आती हैं. अगले पायदान पर लाल रंग की कारे है विशेष तौर पर फ़रारी की अल्फ़ा रोमियो 8 सी ने लाल रंग की कारों को लोकप्रिय बनाया.8 सी सिरीज़़ की कारों को बेस्ट लुकिंग कारों में शुमार किया जाता है जबकि ये कार 1960 के दशक में आई थी. इसके अलावा नीली, पीली, हरी, महोगनी और अब मल्टीकलर कारों का जमाना भी आ गया है. बीएमडब्ल्यू की आर्ट कार सिरीज़ के तहत एम3 जीटी2 रेसिंग कार तैयार की गई, जिसे अमरीकी पॉप आर्टिस्ट जैफ कूंस ने पेंट किया. नवंबर, 2013 में इस कार की नीलामी 5.84 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड मूल्य में हुई.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india