12/6/2021 नयी-दिल्ली (सुनील कुमार ---वी एन आई )
पद्मिनी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं। अपनी बड़ी बहन ललिता तथा छोटी बहन रागिनी के साथ इनकी एक नृत्य तिगड़ी थी जो ट्रैवैन्कोर सिस्टर्स (ट्रैवैन्कोर बहनें) के नाम से हिन्दी फ़िल्मों में हिन्दी फ़िल्मों में काफ़ी प्रसिद्ध हुयी******
, पद्मिनी 16 साल की थी जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म कल्पना (1948) में नर्तकी के रूप में किया था। उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक फिल्मों में अभिनय किया
कुछ फ़िल्में जिनमें उन्होंने अभिनय किया वो थीं जिस देश में गंगा बहती है, चन्दा और बिजली ,काजल ,मेरा नाम जोकर ,पायल ,रागिनी ,कल्पना ,दर्द का रिश्ता !वे बेहद कुशल नृतिकी थीं ! ।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो पद्मिनी ने डॉक्टर रामचंदन से शादी की थी, ये शादी अमेरिका में हुई थी। जिसके चलते वो कुछ वक़्त के लिए फिल्मों से दूर हो गई थीं। इस दौरान अमेरिका में ही एक डांस स्कूल खोला , जो चल पड़ा और देखते ही देखते पॉपुलर हो गया। साल 2006 में अभिनेत्री ने अंतिम सांसे ली, हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई ।
No comments found. Be a first comment here!