नई दिल्ली 10 दिसम्बर (वी एन आई)अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। ऐसी उम्मीद थी कि ये फिल्म अपने पहले सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली सबसे हिट फिल्म ने अपना दर्ज करा लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले वीकेंड में ₹141.05 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म की सोमवार को कमाई घटकर ₹64.10 करोड़ रह गई। हिंदी वर्जन ने अब तक ₹46 करोड़ कमाये , जबकि फिल्म मे तेलुगु ने ₹14 करोड़, तमिल ने ₹3 करोड़ और कन्नड़ व मलयाल म वर्जन ने क्रमशः ₹50 लाख और ₹60 लाख का योगदान दिया
सोमवार को दर्शकों की संख्या में आई कमी से फिल्म के कलेक्शन पर भी खासा असर पड़ा। हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 47% रही, जबकि तेलुगु वर्जन में यह 42.24%, तमिल में 25.90%, कन्नड़ में 22.53%, और मलयालम वर्जन में 25% रही। इसके बावजूद, फिल्म ने अब तक भारत में ₹593.1 करोड़ नेट कमा लिए हैं। हिंदी वर्जन ने कुल ₹331.7 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि तेलुगु वर्जन ने ₹211.7 करोड़, तमिल वर्जन ने ₹34.45 करोड़, कन्नड़ वर्जन ने ₹4.05 करोड़, और मलयालम वर्जन ने ₹11.2 करोड़ की कमाई की।
गौरतलब है कि फिल्म ने विश्व स्तर पर भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इस साल की फिल्मों के रेकॉर्ड्स तो खूब तोड़े, मीडिया रिपोर्ट्स के ्मुताबिक पहले वीकेंड में पुष्पा 2 ने ₹829 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन किया। पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन ₹294 करोड़ रहा। हिंदी डब वर्जन ने पहले दिन ₹72 करोड़ की कमाई की, जो शाहरुख खान की जवान के ₹65 करोड़ के शुरुआती आंकड़े से अधिक है। अब तक फिल्म ने विश्वभर में ₹880 करोड़ का कलेक्शन किया है और यह इस हफ्ते के अंत तक ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिल रही है।
अभी तक पुष्पा 2 के ओटीटी प्रीमियर को लेकर उत्साह बना ही हुआ है। पहले पार्ट पुष्पा: द राइज ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर बड़ी सफलता हासिल की थी, इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि दूसरा पार्ट भी वहीं आएगा। हालांकि, मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्टर जारी कर घोषणा की कि पुष्पा 2: द रूल तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, ओटीटी प्रीमियर की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , सिनेमाघरों में रिलीज के छह से आठ हफ्ते बाद इसे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी भी जबरदस्त उत्सुकता है और फिल्म ने पहले सोमवार बम्पर कमाई करने वाली 'जवान', 'पठान' से लेकर 'एनिवल', 'RRR', 'केजीएफ 2' जैसी तमाम फिल्मों को पछाड़ दिया है, परन्तु 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को चुनौती देने के लिए पुष्पा 2 को और मजबूत प्रदर्शन करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म आने वाले दिनों में आरआरआर और बाहुबली 2 जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़ पाती है।
No comments found. Be a first comment here!