इसरो ने फिर कमाल करते हुए लॉन्च किया प्रोबा-3

By VNI India | Posted on 5th Dec 2024 | देश
इसरो

नई दिल्ली, 5 दिसंबर, (वीएनआई) इसरो ने आज फिर से इतिहास रचते हुए यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया

श्रीहरिकोटा से प्रोबा-3 को आज शाम चार बजकर चार मिनट पर लॉन्च किया गयाप्रोबा-3 की लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से PSLV-C59 रॉकेट से की गईप्रोबा-3 सूरज के कोरोना की स्टडी करेंगाऐसा बताया जा रहा है कि मात्र 26 मिनट की उड़ान के बाद इसरो का रॉकेट सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित कर देगाबता दें, प्रोबा-3 दुनिया का पहला प्रेसिशन फॉर्मेशन फ्लाइंग सैटेलाइट हैये सैटेलाइट सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेंगेऐसा बताया जा रहा है कि प्रोबा-3 में एक नहीं दो सैटेलाइट है, जो लॉन्च होंगेगौरतलब है इसरो ने बीते बुधवार को एक तकनीकी खामी के कारण प्रोबा-3 की लॉन्चिंग को टाल दिया था


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india