नई दिल्ली, 5 दिसंबर, (वीएनआई) इसरो ने आज फिर से इतिहास रचते हुए यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
श्रीहरिकोटा से प्रोबा-3 को आज शाम चार बजकर चार मिनट पर लॉन्च किया गया। प्रोबा-3 की लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से PSLV-C59 रॉकेट से की गई। प्रोबा-3 सूरज के कोरोना की स्टडी करेंगा। ऐसा बताया जा रहा है कि मात्र 26 मिनट की उड़ान के बाद इसरो का रॉकेट सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित कर देगा। बता दें, प्रोबा-3 दुनिया का पहला प्रेसिशन फॉर्मेशन फ्लाइंग सैटेलाइट है। ये सैटेलाइट सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रोबा-3 में एक नहीं दो सैटेलाइट है, जो लॉन्च होंगे। गौरतलब है इसरो ने बीते बुधवार को एक तकनीकी खामी के कारण प्रोबा-3 की लॉन्चिंग को टाल दिया था।
No comments found. Be a first comment here!