दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र में लोकसभा में आज इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इमिग्रेशन बिल पर जवाब देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए, मैन्युफेक्चरिंग और व्यापार, फिर से एक बार देश की शिक्षा प्रणाली को दुनिया में स्वीकृति देने के लिए, हमारी यूनिवर्सिटियों को वैश्विक बनाने का रास्ता प्रशस्त करने के लिए और इस देश को दुनिया में 2047 में सर्वोच्च बनाने के लिए, ये बहुत जरूरी बिल है।
अमित शाह ने कहा कि 'भारत में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है। भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि जो जब चाहे, यहां आकर रहे।' अमित शाह ने कहा कि सरकार उन लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है जो पर्यटक के तौर पर या शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय के लिए भारत आना चाहते हैं।अमित शाह ने कहा कि जो लोग खतरा पैदा करेंगे उनसे गंभीरता से निपटा जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!