वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किये बड़े ऐलान

By VNI India | Posted on 23rd Jul 2024 | देश
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) संसद के बजट सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। जिसमे वित्त मंत्री ने किसान, युवाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा ​कि मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है। उन्होंने कहा, भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी। भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है। इसी तरह बजट में एक करोड़ युवाओं को हर महीने 5000 रुपए इंटर्नशिप देने का ऐलान किया गया। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये। बजट 2024-25 में MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है। कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। बजट में ऐलान किया गया कि मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे। सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है।

वित्तमंत्री ने शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में MSME के लिए ऋण गारंटी योजना। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान। आदिवासी समुदाय के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान। शहरी विकास के लिए 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं। 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। 

वित्तमंत्री ने आगे बताया काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा। बिहार में पर्यटन पर जोर। नालंदा में पर्यटन का विकास। बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण। बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान। 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।  बोधगया-वैशाली एक्सप्रेस वे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समग्र विकास के लिए पूर्वोदय का गठन किया जाएगा। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा। साथ साथ विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओटवाकल क्षेत्र में आवश्यक अवसंरचनाओं के लिए निधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

वित्तमंत्री ने बजट में महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये, भारतीय डाक भुगतान बैंक की 100 से अधिक शाखाएं पूर्वोत्तर क्षेत्र में खोली जाएंगी। 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी। इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान। रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार। रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस. रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। युवाओं के लिए 2 लाख करोड़, 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड। 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे। कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 6th May 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india