नई दिल्ली, 13 अप्रैल (वीएनआई)। इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन ने आज दो सस्ते स्मार्टफोन लांच किए। कंपनी ने वीडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीए और वीडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीसी नाम से दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतरे है।
कंपनी के व्यापार प्रमुख जिरोल्ड पेरिएरा ने कहा, "उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किए जाने वले उपकरणों जैसे वीडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीए और वीडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीसी को लांच करने के साथ हमारा ध्यान भारतीय स्मार्टफोन बाजार में स्टाइलिश स्मार्टफोन लांच करते रहने पर है।
क्रिप्टॉन वी50डीए की बात करे तो इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी रोम।
स्क्रीन : पांच इंच डब्ल्यूवीजीए कैपिसिटिव आईपीएस
कैमरा : फ्रंट में दो मेगापिक्सेल, रियर कैमरा 5 मेगापिक्सेल ऑटो-फोकस है
बैटरी : 3,000 एमएएच
कीमत : 5,999 रुपये
क्रिप्टॉन वी50डीसी की बात करे तो इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी रोम।
स्क्रीन : पांच इंच डब्ल्यूवीजीए कैपिसिटिव आईपीएस
कैमरा : फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल, रियर कैमरा 8 मेगापिक्सेल
बैटरी : 3,000 एमएएच
कीमत : 6,999 रुपये