नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- भारत के काले अध्यायों में से एक आपातकाल को 40 साल हो गए हैं, जब राजनीतिक नेतृत्व ने लोकतंत्र को कुचल दिया था। एक जागरूक उदारवादी लोकतंत्र विकास का प्रमुख माध्यम है। आइये हम सब मिलकर अपने लोकतांत्रिक विचारों एवं मूल्यों को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करें।
नरेंद्र मोदी :- क्रोएशिया के राष्ट्र दिवस पर मैं वहां के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। स्लोवेनिया के लोगों को उनके राष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं। मैं दोनों देशों के बीच मजबूत सबंध को लेकर आशावादी हूं।
नरेंद्र मोदी :- मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
लालू यादव :- MP का सबसे बड़ा व्यापम घोटाला,महाराष्ट्र का खरीद घोटाला,ललित मोदी कांड,फर्जी डिग्री कांड इन सब पर सबूतों के बावजूद PM चुप क्यों है?
दिग्विजय सिंह :- राजनाथ सिंह जी-\"मन्त्रियों के त्याग पत्र नहीं होते। यह यूपीए गवर्नमेंट नहीं है एनडीए गवर्नमेंट है। चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों ना हो ? भाजपा का कोई व्यक्ति गल्ती कर ही नहीं सकता अगर करता भी है तो तुम्हारी क्या औक़ात है जो हम से प्रश्न करो। यही तो फासीवाद है जनाब !
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- आडवाणी ने मोदी की तानाशाही की तुलना आपातकाल से की।भाजपाई देश को लूट रहे है मोदी ईरान तूरान पर बोल रहे है। 1925से1947तक पर बात कर लेते है।
विजय गोयल (बीजेपी) :- आज PM द्वारा विज्ञानभवन में emergency के बारे में सुनकर मुझे वह वक़्त याद आ गया जब मैं और मेरे पिताजी अन्य आन्दोलनकारियों के साथ जेल में थेI
आशुतोष :- कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ FIR से मुझे कोई हैरानी नहीं । आप नेताओं के ख़िलाफ़ झूठे मुक़दमे लादे जायेंगे,जेल भेजा जायेगा । ये मोदी माडल है ।
कुमार विश्वास :- पहले कभी मीडिया को एक प्रदेश के सालाना-बजट पर इतना चौकन्ना देखा था?कहा था ना \"राजनीति बदलने आए हैं\"