ट्विटर की चहचहाहट...

By Shobhna Jain | Posted on 6th Jun 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) नरेंद्र मोदी :- नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बहुत अच्छे दौरे को उत्सुक हूं, जो भारत तथा बांग्लादेश के संबंधों को मजबूती देगा। नरेंद्र मोदी :- शहीद स्मारक फीनिक्स पक्षी की तरह राख से पुनर्जन्म लेने की प्रेरणा देता है। यह लोगों की जोश और समर्पण का प्रतीक है। शहीद स्मारक \'जातियो स्मृति शोधो\' की आधारशिला खुद बंगबंधु (शेख मुजीबुर रहमान) ने रखी थी। इसका डिजाइन एक प्रतियोगिता के लिए भेजी गई विभिन्न प्रवृष्टियों में से चुना गया था।\" नरेंद्र मोदी :- भूमि अदला-बदली से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया। इस तरह दोनों देशों ने इतिहास रचा। विकास स्वरूप :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर मुक्ति संघर्ष के बलिदानियों को याद किया।\" विकास स्वरूप :- भूमि संपर्क बहाल हुआ, दिल मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुवाहाटी तथा अगरतला की बस को हरी झंडी दिखाई।\" राहुल गांधी कार्यालय :- एक साल हो गया, सेना के हमारे जवान रो रहे है, कह रहें है हम आंदोलन करेंगे, बता दीजिये #OROP कब होगा? मोदी जी कह रहें है - नहीं भैया हम Yoga कर रहे है, बाद में पूछना : राहुल गांधी राहुल गांधी कार्यालय :- जब हमारी सरकार थी, PM बांग्लादेश जाना चाहते थे, हमने ममता जी से कहा आप चलिए,पर उन्होंने कहा \"ऐकला चलो रे\" पर अब मोदी जी गए है तो कह रहीं है हम सब एक साथ चलेंगे: राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव :- गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता व बैचनी BJP,RSS और BJP समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है.चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
डर में जीना

Posted on 3rd Aug 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india