नई दिल्ली 16 दिसंबर (वीएनआई ) देश को हिलाकर रख देने वाले 16 दिसंबर 2012 के बहुचर्चित निर्भया रेप कांड की आज तीसरी बरसी है, निर्भया रेप कांड का नाबालिग दोषी 20 दिसंबर को रिहा किया जाना है पर निर्भया के माता पिता ने इस मामले में दोषी करार दिए गए किशोर को रिहा न करने की अपील की है। पिता के अनुसार, 'तीन साल बीत जाने के बाद भी चार दोषियों को फांसी नहीं हुई'। छह आरोपियों में से कथित तौर पर सबसे ज्यादा क्रूर नाबालिग दोषी किशोर सुधार गृह में अपनी सजा काट रहा है पिता ने कहा, ‘हमारे लिए तो वह हमारी बेटी का हत्यारा है जिसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के बावजूद रिहा किया जा रहा है। हम मांग करते हैं कि उसे रिहा नहीं करना चाहिए।’
इस बीच, केंद्र ने कल दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह नाबालिग किशोर को सुधार गृह में रखने की अवधि बढ़ा दे। केंद्र ने कहा कि रिहाई के बाद की पुनर्वास योजना में कई जरूरी पहलू नहीं हैं जबकि उसकी रिहाई से पहले यह सब करना जरूरी है।