मुंबई, 21 नवंबर (वीएनआई)| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 26.49 अंकों की गिरावट के साथ 26,123.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,056.70 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.46 अंकों की तेजी के साथ 26246.70 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 8,102.10 पर खुला।