नई दिल्ली, 22 अप्रैल (वीएनआई)। जापान की मोटर कंपनी यामाहा इण्डिया मोटर ने बीते गुरुवार को भारतीय बाजार में नए सिगनस रे-जेडआर स्कूटर को लांच किया, लेकिन यह स्कूटर मई से बाजार में उपलब्ध होगा। इसी वर्ष फरवरी में 13 वें ऑटो एक्सपो के दौरान नए सिगनस रे-जेडआर का अनावरण किया गया था। नया मॉडल दो शानदार रंगों में पेश किया जाएगा।
यामाहा का यह नया स्कूटर रे-जेड प्लेटफार्म पर निर्मित किया गया है और 'रियल ब्वॉयज स्कूटर' की थीम पर सिगनस रे-जेड आर बेहद स्टाइलिश और शानदार है। इसके अनोखे फीचर्स इसे दूसरे स्कूटरों से अलग लुक देते हैं। नया स्कूटर कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) से युक्त एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वॉल्व 113 सीसी 'ब्लू कोर' इंजिन द्वारा पावर्ड है। यही इंजन यामाहा के फस्किनो और और अल्फा मॉडल में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसकी बॉडी का वजन फस्किनो की तरह की (103 किलोग्राम) है, अपने ग्लैमरस डिजाइन के साथ बेहद अनुकूल दिखने वाला यह स्कूटर उपयोगकर्ताओं को लुभाता है।
इसके मुख्य फीचर्स हैं स्टोरेज के लिए पर्याप्त स्थान (सीट के नीचे 21 लीटर क्षमता का स्टोरेज), नए डिजाइन का इंसट्रूमेंट क्लस्टर, जो रात में भी उत्कृष्ट रीडेबिलिटी देता है और ट्यूबलेस टायर्स। इसको ड्रम और डिस्क ब्रेक वर्जन में उतरा अलग-अलग कीमतों पर बाजार में उतरा गया है, इसका डिस्क ब्रेक मॉडल युवा उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 52000 रूपये और 54000 रूपये है।
यामाहा मोटर इण्डिया के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राय कुरियन ने कहा, "देश में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में स्कूटर 30 फीसदी योगदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल बाजार में इस सेगमेन्ट की हिस्सेदारी 10 फीसदी तक और बढ़ेगी। युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया यामाहा का स्टाइलिश, स्पोर्टी और इनोवेटिव नया सिगनस रे-जेड आर स्कूटर निश्चित रूप से स्टाइल एवं प्रोद्यौगिकी प्रेमी युवाओं को पसंद आएगा।