मुम्बई, 21 जनवरी, (वीएनआई), देश के शेयर बाजारों मे गुरुवार को मिलाजुला का असर देखा गया, देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.83 अंको की गिरावट के साथ 23962.21 पर बंद हुआ, जबकि देश का दूसरा सूचकांक निफ्टी 32.50 अंको की गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ।
गुरुवार सुबह जब देश के शेयर बाज़ार खुले तो उनमे तेजी का असर देखा गया, देश का मुख्य शेयर बाज़ार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 132.71 अंको की तेजी के साथ 24194.75 पर खुला था। जबकि देश का दूसरा शेयर बाज़ार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NCE) निफ्टी 67.35 अंको की तेजी के साथ 7,376.65 पर खुला था। दिन भर के के उतार चढ़ाव के कारोबार के बाद इसमें मिला जुला असर देखा गया, जिसमे सेंसेक्स ने दिन के सबसे निचले स्तर 23862.00 और दिन के सबसे ऊँचे स्तर 24351.83 पर कारोबार किया, तो वंही निफ्टी ने दिन के सबसे निचले स्तर 7,250.00 पर और दिन के सबसे ऊँचे स्तर 7,398.70 पर कारोबार किया