विदेश मंत्रालय ने कहा अनुच्छेद 370 पर संयुक्त राष्ट्र में कोई चर्चा नहीं होगी

By Shobhna Jain | Posted on 19th Sep 2019 | देश
altimg

नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के इस माह के आखिरी में होने वाले अमेरिकी दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यात्रा से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कीं। 

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि, अनुच्छेद 370 पर हम संयुक्त राष्ट्र में कोई चर्चा नहीं होगी। दुनिया में कई मुद्दे हैं, उसमें आतंकवाद जरूर एक मुद्दा है, लेकिन उसपर हमारा फोकस नहीं होगा। विदेश सचिव ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर की देर शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। वे दो शहरों टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क जाएंगे। 22 सितंबर को मुख्य आकर्षण भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी वहां मौजूद होंगे। 

गोखले ने आगे बताया कि, 24 सितंबर को, दोपहर में हम महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यूएन में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया है- नेतृत्व के मामले: समकालीन समय में गांधी की प्रासंगिकता'। इस इवेंट में 3 लॉन्च किए जाने वाले हैं। 1, गांधी सोलर पार्क, 1 मिलियन डॉलर के अनुदान से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के छत के ऊपर सौर पैनलों की स्थापना है। जो भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए दिया है। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पीएम मोदी को 'ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड' से सम्मानित करेगा।

विदेश सचिव ने आगे बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र में बहुपक्षीय बातचीत और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय बातचीत शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री  अमेरिका दौरे में कई देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इनमें कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति, सिंगापुर के प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री, जमैका के प्रधानमंत्री और साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव शामिल होंगे। वहीं 27 सितंबर को प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव ने साफ किया प्रधानमंत्री मोदी यूएनजीए में अनुच्छेद 370 पर कोई चर्चा नहीं करेंगे। यह हमारे एजेंडे में शामिल नहीं है। 

सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 2nd Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
हीरा

Posted on 1st Mar 2017

Today in history : Dipawali
Posted on 14th Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india