मुंबई, 16 मई (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.66 अंकों की तेजी के साथ 25,653.23 पर और निफ्टी 45.85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.23 अंकों की तेजी के साथ 25,528.80 पर खुला और 163.66 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 25,653.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,688.46 के ऊपरी और 25,351.62 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.30 अंकों की तेजी के साथ 7,831.20 पर खुला और 45.85 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,873.90 के ऊपरी और 7,772.15 के निचले स्तर को छुआ।