नई दिल्ली,10 जून ( जेसुनील,वीएनआई) आम आदमी पार्टी नित नये संकट मे फंसती जा रही है. पार्टी के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार किये जाने की खबर अभी सुर्खियो मे बनी हुई थी कि आज आप नेता व पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी ने मार पीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. उनकी पत्नी ने दिल्ली महिला आयोग में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले की शिकायत दर्ज करायी है, इस मामले मे पुलिस् ने भी एफ आई आर दाखिल की गयी.सोमनाथ भारती ने इस मामले पर कहा कि पत्नी द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं
भारती की पत्नि लिपिका मित्रा ने शिकायत में कहा, ‘‘ यह घरेलु हिंसा 2010 से जारी है. मैं अलगाव चाहती हूं, मैं इस शादी से बाहर निकलना चाहती हूं. मैं अपने बच्चों के साथ गरिमा के साथ रहना चाहती हूं. ’’
सोमनाथ भारती ने इस मामले पर पत्नी द्वारा लगाये गये सारे आरोपो को बेबुनियाद ्बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी मुझे अपनी मां और राजनीति को छोडने का दबाव बनाती रही है. लेकिन मैं उनकी इस बात को कभी नहीं मान सकता. मैं अपनी मातृभूमि की सेवा करना और अपनी मां को कभी नहीं छोड सकता. उन्होंने कहा कि घरेलू मामले को उन्हें पब्लिक प्लेस में ले जाने की क्या जरुरत थी. सोमनाथ ने कहा कि मैं अभी भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. मैं जब घर जाउंगा तो इस मामले में उनसे बात करुंगा. सोमनाथ भारती अभी केरल में हैं.
महिला की शिकायत के बाद आज दिल्ली महिला आयोग ने इस संबंध में सोमनाथ भारती को नोटिस भेजा है. आयोग ने 26 जून तक उनसे जवाब मांगा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी लिपिका ने यहां शिकायत की है कि वह मानसिक रुप से काफी पीडित है, उनका पति उसे मारता-पीटता था, गाली देता था और जान से मारने की धमकी देता था.
सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. यह पूर्व में कानून मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन नाइजीरियाई महिला मामले में विवादों में आने के बाद इन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले, लिपिका द्वारका पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा चुकी हैं. लिपिका के मुताबिक, सोमनाथ भारती से उनकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी. वी एन आई