नई दिल्ली 04 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) पूरे भारत में कल यानि 04जुलाई से नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (NMNP) की सुविधा शुरू हो गई जिसके तहत उपभोक्ता अगर चाहें तो अपना नंबर बदले बिना देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं और किसी अपने पसंदीदा आॅपरेटर का चुनाव भी कर सकते हैं नए संशोधन के मुताबिक अब देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला उपभोक्ता किसी भी अन्य हिस्से में जाकर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (NMNP) के तहत अपने पुराने नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई उपभोक्ता ्मुंबई से दिल्ली आ रहा है तो वह ग्राहक टेलीकॉम ऑपरेटर बदलकर भी अपने मुंबई वाले नंबर का इस्तेमाल कर सकता है। पहले यह सुविधा नहीं थी। पहलेः उपभोक्ता केवल सर्किल के अंदर ही एनएमएनपी (NMNP) का लाभ उठा सकते थे।
सरकार की तरफ से गत गुरुवार को आये एक बयान में कहा गया था कि ये सुविधा लागू की जा रही है. कल से वोडाफ़ोन, एयरटेल, एमटीएस, आईडिया, रिसायंस, बीएसएनएल और एमटीएलएस ने यह सुविधा देनी शुरु कर दी.
NMNP के तहत आप शहर बदल रहे हैं तो एक नई जगह में जाने पर नया नंबर लेने की कोई ज़रुरत नहीं. एक जगह से सर्विस बंद कराने पर पुराना नंबर आपका ही बना रहेगा.
आधार कार्ड में फ़ोन नंबर देने के बाद शहर बदलने पर आपकी चिंता भी कम हो जाएगी.
अब फ़ोन बदलने के साथ डाटा खोने का डर भी नहीं रहेगा. सिम के सारे नंबर आप पुराने सर्विस प्रोवाइडर को एक एप्लीकेशन दे कर प्राप्त कर सकते हैं.
NMNP के तहत दूसरे सर्किल में अच्छा नेटवर्क या सस्ते दाम वाली सर्विस चुन सकते हैं.
अब कंपनियों में भी अच्छी दरों पर पोस्टपेड और प्रीपेड सुविधाएं देने के लिए कंपीटिशन बढ़ेगा. कुछ जगहों पर यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नही होगी एयरटेल के अनुसार\' कि जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व राज्यों में सुरक्षा कारणों से यह सुविधा नहीं लागू की जाएगी\' पूरे भारत में फुल नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हालांकि 3 नवंबर से लागू होने वाली थी पर बाद में दूरसंचार विभाग ने इसी साल 5 मई को इसकी अवधि दो महीने और बढ़ा दिया था.