नई दिल्ली (वीएनआई)दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार जिन्हे अपने विधानसभा क्षेत्र की एक महिला से कथित रेप के आरोप में जेल भेजा गया था वे अब एमसीडी चुनावो में नरेला इलाके में बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखे, परंतु संदीप कुमार से किनारा करते हुए बीजेपी ने साफ कर दिया है कि यह एक सोची समझी चाल हो सकती है क्योंकि संदीप कुमार अभी भी आप के विधायक हैं और पार्टी विधायकों की गिनती में उन्हे शामिल किया जाता है.
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक ट्वीट मे कहा है कि यह सभी जान लें कि संदीप कुमार बीजेपी में शामिल नहीं हुए और न ही पार्टी ने उन्हें आमंत्रण दिया है. नुपूर ने यह भी कहा कि यह एक साजिश हो सकती है
एक अन्य ट्वीट मे नुपूर ने कहा कि संदीप 'राशन कार्ड' कुमार को अभी भी आम आदमी पार्टी ने निष्कासित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि संदीप अभी भी आम आदमी पार्टी का विधायक है. और पार्टी विधायकों की गिनती में उसे शामिल किया जाता है. नुपूर शर्मा ने इस मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा और हमला करते हुए कहा कि रेप का वीडियो वायरल होने के बाद केजरीवाल 15 दिनों तक उसे बचाते रहे.
गौरतलब है कि कि संदीप कुमार की कथित सेक्स सीडी सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. संदीप कुमार की कथित सेक्स की सीडी सामने आने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था. तब संदीप कुमार दिल्ली की सरकार में एससी/एसटी कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे. मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पद से हटा दिया था.
संदीप कुमार को पिछले साल नंवबर में एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर जमानत मिली थी. कोर्ट ने कुमार को निर्देश दिया था कि वह अपना पासपोर्ट जमा करें और गवाहों को प्रभावित नहीं करें. उन्हें तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थे.आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पूर्व मंत्री ने जो कुछ भी किया, वह उससे बेहद आहत हुए हैं। केजरीवाल ने एक ने एक बयान में कहा कि संदीप कुमार ने आम आदमी पार्टी (आप) के आंदोलन और उन सभी को ‘धोखा’ दिया है, जिन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी नौकरियां छोड़ दी थीं। केजरीवाल ने कहा, “संदीप कुमार ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया है। आप ही पूरे देश की एकमात्र उम्मीद है। उन्होंने इस उम्मीद के साथ धोखा किया है।”
हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी पूर्व मंत्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था। संदीप कुमार ने कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, उन्हें फंसाया जा रहा है। संदीप की माने तो उनकी छवि खराब करने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई थी।