नयी दिल्ली वीएनआइ 24 /2 /2019
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक की शहादत हो गयी । वहीं सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया। यह आधिकारिक जानकारी दी गयी ।
उन्होंने कहा कि पुलिस को आतंकियों के एक ग्रुप की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने के बाद कुलगाम के तुरीगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई। इसमें आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला किया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमन ठाकुर गर्दन में गंभीर रूप से घायल हो गए
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया, लेकिन उसकी पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा अधिकारी और जम्मू क्षेत्र में डोडा जिले के निवासी अमन ठाकुर ,जैश-ए-मुहम्मद आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस टीम को लीड कर रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!