रेल बजट मे राजस्थान मे रेल सुविधाओ के विस्तार का सांसद सी पी जोशी का आग्रह

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 22 फरवरी ( शोभना जैन,वीएनआई) राजस्थान से चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी पी जोशी ने रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा से भेंट कर आगामी रेल बजट मे राजस्थान के अनेक क्षेत्रो मे रेल सुविधाये बेहतर बनाने और उनके विस्तार के प्रसतावो को रेल बजट प्रस्तावो मे शामिल किये जाने का आग्रह किया\'उन्होने जयपुर-टोंक-माण्डलगढ़-चित्तौड़गढ़-मंगलवाड़-धरियावद-प्रतापगढ़-घाटोल-बांसवाड़ा-दाहोद-बलसाड-मुंबई के लिये नई रेल लाईन बनाने की माॅंग की ताकि दिल्ली से मुम्बई के मध्य सबसे सस्ता व छोटा रेल मार्ग उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि इन सेवाओ से विशेष तौर पर राजस्थान के इन पिछडे हुये आदिवासी क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सके्गा। उन्होने उम्मीद जताई कि रेल बजट मे इन प्रस्तावो को रेल बजट मेशामिल कियाजा सकेगा गौरतलब है कि रेल मंत्री आगामी 26 फरवरी को मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करेंगे. सांसद श्री जोशी ने उदयपुर-हिम्मतनगर रेल खण्ड पर आमान परिवर्तन ण्चित्तौड़गढ़ रतलाम मार्ग का दोहरीकरण वली-बडी सादडी रेल मार्ग का आमान परिवर्तन बड़ी सादडी से नीमच तक रेल मार्ग को पूर्ण करनेण् नीचम-कोटा नई प्रस्तावित रेलवे लाईन को वाया बेेगू-रावतभाटा होकर निकालने माॅंग भी की। श्री जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की रेल समस्याओं और माॅंगों को आगामी रेल बजट प्रावधानो में शामिल करने माॅंग की। श्री जोशी ने चित्तौड़गढ़-कोटा एवं अजमेर-रतलाम रूट का दोहराकरण एवं विद्युतिकरण का कार्य वर्ष 2012 से बजट प्रावधान मे शामिल किये जाने के उपरान्त भी पूरा नही होने पर चिटा व्यक्त करते हुए इसे वरियता के आधार पर पूर्ण करनेें की माॅंग की। साथ ही चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में राजगढ़, पुठोली, घोसुण्डा, रण्डियारी, पारी (कपासन), राजगढ़, देबाली और टेरिया मानव रहित रेल्वे क्रोसिंग पर फाटक लगे या अण्डरपास की व्यवस्था करने की माॅंग भी की। उन्होने चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर यात्रियो की सुविधा के लिये आधुनिक सुविधाये दिये जाने का भी आग्रह किया ,जिसमें ‘एस्कलेटर’, विभिन्न यात्री गाड़ियों का ठहराव,वी.आई.पी. कोटा जारी कराने, चित्तौड़गढ़ जंक्शन का सौन्दर्यकरण, अजमेर मण्डल के फतेहनगर, कपासन, मावली जंनक्षन, खेमली स्टेषनों के प्लेटफार्म को ऊॅंचा कर फुल स्ट्रेन्थ बना कर छाया की उचित व्यवस्था कराने, टेªन संख्या 19654-53 रतलाम-जोधपुर दोहरा टिकिट की समस्या को दूर करने की माॅंग की। श्री जोशी ने चित्तौड़गढ़ में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंर्तगत चंदेरिया निम्बाहेडा और उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अंर्तगत मावली में रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य को प्राथमिकता से शामिल करने की माॅंग भी की है। श्री जोशी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के विशेष कर्याधिकारी अंनत स्वरूप को भी इन मांगो का एक ज्ञापन सोंपा, वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india