सुनील जैन ,वी एन आई,नई दिल्ली 29 -11 -2016
डिजिटल दुनिया में आजकल कई कंपनियां अपने ई-वॉलेट लेकर आ गई हैं। ई-वॉलेट एक ऐसी सुविधा है, जिससे आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। ई-वॉलेट के जरिये आप अपने कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड को एक सुरक्षित वातावरण में रख सकते हैं। ऐसे में किसी भी परचेज या खरीद फरोख्त के लिए आपको पेमेंट करने के लिए किसी लम्बे प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ता। यानी कि आपको बार-बार एकांउट डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं है। ई-वॉलेट में आपकी एकांउट की जानकारी सिर्फ एक बार ही फीड करनी होती है। बस अगर आपके पास ई-वॉलेट है तो कम समय में पेमेंट कर सकते हैं।