नई दिल्ली, 14 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है।
राफेल मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में बीते बुधवार को हलफनामा दायर किया है जिसमें कहा गया है कि राफेल समीक्षा मामले में याचिकाकर्ताओं द्वारा संलग्न दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील हैं, जो लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता से संबंधित हैं। रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि देश की संप्रभुता के साथ समझौता हुआ है। हलफनामें में कहा गया है कि, जिन लोगों ने राफेल सौदे के दस्तावेज लीक करने की साजिश की है उन्होंने दंडनीय अपराध किया है। इन लोगों ने ऐसे संवेदनशील आधिकारिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाई है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संवेदनशील हैं। इससे पहले राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!