सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 24 -03-2017
अगर दुनिया में कहीं जादू है तो वो जल में ही समाहित है
काश, जल का मूल्य ,दुनिया समय रहते जान जाए
नमकीन पानी ही हर चीज़ की दवा है ,चाहे वो पसीना हो , आंसू हो या समंदर हो
क्रोध बहते पानी की तरह है उसे बहने दें ,उस पर आप क्षमा रूपी कागज की नाव भी तैरा सकते हैं ,नफरत ठहरे पानी की तरह है जो कुछ देर बाद सड़ने लगता है