कैशलेस इकोनॉमी वो होती है जहाँ सारे ट्रांसेक्शन्स कार्ड्स द्वारा होते हैं या डिजिटल तरीकों से होते हैं व् फिजिकल करेंसी का प्रवाह कम से कम होता है! अब बात करते हैं कैशलेस इकॉनोमी के सकारात्मक पक्ष की
.टैक्स नेट का फैलाव : ज्यादा लोगों से टैक्स वसूला जाता है
तुरंत व् आसानी से पेमेंट : पेमेंट या भुगतान की गति तेज़ होती है आसानी से होती है
करप्शन (भ्र्ष्टाचार ) पर कुछ काबू : इससे करप्शन(भृष्टाचार)पर कुछ काबू लगता है और कमी आती है
प्रशासन की निगाह में बहुत कुछ :सरकारी योजनाओं का लाभ किस तक पहुंचता है, न्यूनतम पगार सरकारी नियमों के अनुसार या नहीं
.