नई दिल्ली 15 अक्टूबर (वीएनआई )आज चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किये जाने की संभवना है। आज दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. झारखंड-महारष्ट्र चुनावों का ऐलान किया जाएगा. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं ्गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा। चुनावों की घोषणा से पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बारे में कहा कि ये 100 फीसदी फूलप्रूफ हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आयोग चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनावी तैयारियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन महा विकास अघाड़ी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पटोले ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को भी नजरअंदाज कर रही है।
चुनावों के प्रति राजनीतिक दलों की तैयारियों के बीच, ईवीएम के संबंध में विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राजीव कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान में भाग लेकर चुनाव की प्रक्रिया पर विश्वास जताएं। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान में भाग लेना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। इन चुनावों को लेकर सभी दलों की सक्रियता और आयोग की तैयारियाँ यह दर्शाती हैं कि आगामी चुनावों में मतदाता की भागीदारी और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।।
No comments found. Be a first comment here!