अपने उद्देश्य को इतना बड़ा बना ले कि आप को खुद को अपने उद्देश्य के समान बड़ा बनाना पड़े-उद्देश्य
दोनों देशों ने सभी पक्षों से विचार व्यक्त करने का आग्रह किया और मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की मांग की। उत्तर कोरिया फिर कोई परमाणु परीक्षण या मिसाइल कार्यक्रम विकसित न कर सके, इसके लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को पूर्णत: लागू करने पर जोर दिया गया।
वहीं, दोनों देशों ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली 'थाड' की संभावित तैनाती पर चिंता जताई। चीन और रूस ने कहा कि वे इस कदम का विरोध करते हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और क्षेत्रीय देशों की सुरक्षा कमजोर होगी। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।