नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 18वें मैच में संजू सैमसन (39) और ऋषभ पंत (38) के अलावा बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त योगदान से दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 169 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को इनफॉर्म बल्लेबाज सैमसन और सैम बिलिंग्स (21) ने अच्छी शुरूआत दी और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 4.4 ओवर में ही 50 कर दिया। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने शुरू के पांच ओवर अपने पांच प्रमुख गेंदबाजों से करवाए लेकिन, सफलता नहीं मिली। इस सलामी जोड़ी ने 6.1 ओवरों में 53 रन जोड़े। यह आईपीएल के पहले संस्करण (2008) के बाद पहली बार है जब दिल्ली की सलामी जोड़ी ने 50 रन जोड़े हों। सातवां ओवर लेकर आए नाइल ने पहली गेंद पर ही बिलिंग्स को विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच करा इसे साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद अपने करियर का 100 टी-20 मैच खेल रहे संजू भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदें खेली और सात चौके जड़े। वह 63 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इन दोनों के बाद करुण नायर (21) और श्रेयस अय्यर (26) ने दिल्ली को संभाले रखा। यह दोनों आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन 14वें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में अय्यर रन आउट हो गए। इसी ओवर में उथप्पा ने नरेन की गेंद पर नायर का कैच भी छोड़ा। लेकिन नायर इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। नाइल ने बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया। वह 110 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
मैदान पर दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज युवा ऋषभ पंत थे। उन्होंने अपने आक्रामक रूप में खेल खेला और उमेश यादव द्वारा फेकें गए 17वें ओवर में तीन छक्के और दो चौके की मदद से कुल 26 रन जोड़े। अगले ओवर में नरने ने कोलकाता को राहत दी। इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (1) नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत को नाइल ने 19वें ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी 38 रन का पारी में सिर्फ 16 गेंदे खेलीं और चार छक्के और दो चौके मारे। इसी ओवर में क्रिस मोरिस (16) को दो जीवनदान मिले। पहले उमेश यादव और गंभीर ने उनके कैच छोड़े। मोरिस आखिरकार आखिरी ओवर में उमेश के हाथों लपके गए लेकिन इससे पहले उन्होंने दो चौके जड़ दिए थे और अपने टी-20 करियर में 1000 रन भी पूरे किए। कोलकाता की तरफ से नाइल ने तीन विकेट लिए। वोक्स, नरेन और यादव को एक-एक सफलता मिली।