नई दिल्ली 2 अप्रैल (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा राज्य की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा काल घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा संवाददाताओं को दी जानकारी के अनुसार इस सुरंग की लंबाई 9.28 किलोमीटर है. जिससे चेनानी और नशरी के बीच का फासला 41 किलोमीटर के बजाय 10.9 किलोमीटर रह जाएगा.सिंह के अनुसार इस सुरंग से प्रति वर्ष करीब 99 करोड़ रुपये के ईंधन की बचत होगी। उनके मुताबिक इससे प्रतिदिन करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत की संभावना है।
प्रधानमंत्री की यात्रा के ्मद्देनज़र सीमा पर अलर्ट के बीच बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जम्मू-कश्मीर में प्रमुख प्रतिष्ठानों की कड़ी निगरानी की जा रही है।\
गौरतलब है कि निचली हिमालय पर्वत श्रृंखला में बनाये गये सुरंग मार्ग की लागत 3,720 करोड़् रुपए आई है। हिंदुस्तान की सबसे लंबी सुरंग को तैयार करने में करीब पांच साल का वक्त लगा, लेकिन फिर इन पांच वर्षों में हिमालय पर एक भी पेड़ नहीं काटे गए। इतना ही नहीं ज्यादातर स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग देकर सुरंग के काम में लगाया, प्रधानमंत्री द्वारा सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करते के तुरंत बाद से ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.