नई दिल्ली, 29 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दिल्ली में लगातार कम हो रहे आंकड़ों के बीच पिछले 24 घंटे में लगभग 900 नए मामले आए हैं। जोकि दूसरी लहर में पहली बार एक हजार से कम मामले सामने आए हैं।
छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जैसे-जैसे दिल्ली में केस कम होते जाएंगे, हम और अनलॉक करेंगे। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।