शिरडी, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के शिरडी पहुंचे हैं। शिरडी के साईं बाबा के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के मौके पर मोदी यहां पहुंचे हैं। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बीते चार वर्षों से झुग्गी से, किराए के मकान से निकालकर, अपना घर देने की तरफ गंभीर प्रयास किए हैं। सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है और करीब-करीब आधा रास्ता तय किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबी सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है। मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है। मोदी ने आगे कहा कोशिशें पहले भी हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक्ष्य गरीबों को घर देकर सशक्त करने के बजाय, एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक रहा है। घर अच्छा हो, उसमें शौचालय हो, बिजली हो, पानी हो, गैस का कनेक्शन हो, इस पर पहले कम ही ध्यान दिया गया। पिछली सरकार ने चार साल में कुल 25 लाख घर बनाए थे जबकि हमने चार साल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!