मुम्बई 20 मार्च (वीएनआई) अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र बाल आयोग ने पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करने को कहा है.
गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले 16 मई 2012 को आईपीएल मुक़ाबले के बाद वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख़ ने सिक्यॉरिटी गार्ड्स के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की थी, इसी मामले मे बाल आयोग ने बच्चों की मौजूदगी में गाली-गलौज करने के आरोप में शाहरुख़ के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की सिफारिश की है.
हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नही की है
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बच्चों के सामने शाहरुख़ ख़ान पर वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था.
बाद में एसोसिएशन ने शाहरुख़ के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा दिया था.