नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बढ़ते वायु प्रदूषण स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए दिल्ली सरकार की खिंचाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा, जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? गौरतलब है पिछले महीने दिवाली के बाद से ही दिल्ली की हवा जारी खराब स्थिति के बीच सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सुनवाई में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पॉल्यूशन से निपने के लिए जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे।