नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 46,232 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 90,50,598 हो गई है। वहीं 564 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,32,726 हो गई है। जबकि कुल सक्रिय मामले 4,39,747 हैं और 49,715 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 84,78,124 है।