अहमदाबाद, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इस मौके प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे।
इस प्रतिमा को गुजरात के नर्मादा जिले के केवड़िया में स्थापित किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा के भीतर बने म्यूजियम का भी दौरा करेंगे जोकि 153 मीटर ऊंचा है। इस मूर्ति की खास बात यह है कि इसके भीतर बने म्यूजियम में 200 पर्यटक एक साथ घूम सकते हैं। इसके भीतर से सरदार सरोवर डैम का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई अन्य विशिष्ट लोग भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन से पहले एक प्रतिमा के नीचे एक विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे खुद प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के विमान खास करतब दिखाएंगे और सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने में कुल 2,989 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
No comments found. Be a first comment here!